RSCIT Question Paper 12 February 2023 with Answers | RSCIT Old Paper

Now We Are Going To Read RSCIT Exam Paper Which Was Conducted On 12 February 2023. A Total Of 35 Multiple Choice Questions Were Asked In This Rscit Question Paper, Which Was To Be Answered Through Omr Sheet. Let Us Now Read And Understand Rscit Paper 12 February 2023 With Solution In Hindi And English.

RKCL RSCIT Real Paper Questions: 12 February 2023

अभी हम पढ़ने वाले है RSCIT एग्जाम पेपर जो की 12 February 2023 को करवाया गया था। इस RSCIT Question Paper में कुल 35 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट के माध्यम से देना था। आइये अब हम RSCIT Paper 12 February 2023 को हिंदी और इंग्लिश में हल सहित पढ़ते और समझते है।

RKCL RSCIT Real Paper Questions: 12 February 2023

Q. 1. निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
Which of the following is an example of a mobile operating system?
A. कीबोर्ड / Keyboard
B. क्रोम / chrome
C. एंड्रॉइड / Android
D. मॉडेम / modem

Answer: C.

Q. 2. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
A grievance redressal service provided by the Government of Rajasthan is :
A. राजस्थान सम्पर्क / Rajasthan Sampark
B. राजस्थान वाल्टे / Rajasthan Vault
C. आर. एस. आर. टी. सी. / R. S. R. T.C.
D. आर.पी.एस.सी. / RPSC

Answer: A.

Q. 3. इनमें से कौनसा एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का वैध उद्देश्य नहीं है?
Which of the following is not a valid purpose of SSO (Single Sign On)?
A. एक व्यक्ति, एक पहचान-प्रत्येक राज्य निवासी के लिए सभी मैप किए गए डेटा सेट और दस्तावेजों के साथ / One person, one identity – with all mapped data sets and documents for each state resident
B. सेवा वितरण के लिए दस्तावेजों और शपथ पत्रों की आवश्यकता नहीं होती / Service delivery does not require documents and affidavits
C. राज्य सरकार के विभागों की विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने के लिए सिंगल विण्डो इंटरफेस / Single window interface to access various digital services of state government departments
D. विभिन्न कम्प्यूटर सिस्टम में मैलवेयर फैलाने के लिए / To spread malware to various computer systems

Answer: D.

Q. 4. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए:
A strong password should be:
A. अपरकेस और लोअरकेस अक्षर दोनों / Both uppercase and lowercase letters
B. एक शब्द जिसे याद रखना आसान है, पालतू जानवर का नाम / One word that is easy to remember, the name of the pet
C. कम से कम 8 वर्ड और अक्षरों, संख्याओंऔर वर्णों का संयोजन / At least 8 words and a combination of letters, numbers and letters
D. आपका पूरा नाम / Your full name

Answer: C.

Q. 5. मूल स्वरूपण विकल्पों के साथ वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और यह विण्डोज 95 के बाद से ओएस के सभी संस्करण में शामिल है।
is word processor software with basic formatting options and is included in all versions of the OS since Windows 95.
A. वर्डपैड / Wordpad
B. माइक्रोसॉफ्ट पेंट / Microsoft Paint
C. क्विकहील / Quickheal
D. ऑरेकल / Oracle

Answer: A.

Q. 6. जब कम्प्यूटर बूट हो रहा होता है, तो BIOS को मेमोरी में किसके द्वारा लोड किया जाता है?
When the computer is booting, the BIOS is loaded into memory by?
A. रैम / RAM
B. रोम / Rom
C. सीडी-रोम / CD-ROM
D. टीसीपी / tcp

Answer: B.

Q. 7. इनमें से कौनसा अन्य तीन के समान नहीं है?
Which of the following is not the same as the other three?
A. मैक एड्रेस / MAC address
B. हार्डवेयर एड्रेस / hardware address
C. भौतिक एड्रेस / physical address
D. आईपी एड्रेस / IP address

Answer: D.

Q. 8. सबसे छोटी मेमोरी समता का चयन कीजिए :
Select the smallest memory parity:
A. टेराबाइट / Terabyte
B. गीगाबाइट / Gigabyte
C. किलोबाइट / Kilobyte
D. मेगाबाइट / Megabyte

Answer: C.

Q. 9. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
Which one of the following is not an operating system?
A. यूनिक्स / Unix
B. डॉस / DOS
C. लिनक्स / Linux
D. एचपी / HP

Answer: D.

Q. 10. कम्प्यूटर से मुद्रित आउटपुट को अक्सर कहा जाता है:
The printed output from a computer is often called:
A. कॉपी / copy
B. सॉफ्ट कॉपी / soft copy
C. हार्ड कॉपी / hard copy
D. पेपर / paper

Answer: C.

Q. 11. =Sum(B1:B10) का एक उदाहरण है:
An example of =Sum(B1:B10) is:
A. फंक्शन / Function
B. सेल एड्रेस / cell address
C. इनमें से कोई नहीं / none of these
D. फॉर्मूला / Formula

Answer: A&D.

Q. 12. एक मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर में शामिल है :
A multi-functional printer includes :
A. प्रिंटर/ Printer
B. स्कैनर / Scanner
C. कॉपियर / copier
D. उपर्युक्त सभी / all of the above

Answer: D.

Q. 13. आईएसपी का विस्तृत रूप है :
The broad form of ISP is :
A. इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर / Internet Speed Provider
B. इंटरनेट सर्विस प्रोटोकॉल / Internet Service Protocol
C. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर / Internet Service Provider
D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Answer: C.

Q. 14. निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है?
Which of the following statements are true?
(I) प्राइमरी स्टोरेज यूनिट्स में सेकण्डरी स्टोरेज यूनिट्स की तुलना में तेज एक्सेस टाइम और कम स्टोरेज क्षमता है। / Primary storage units have faster access time and less storage capacity than secondary storage units.
(II) प्राथमिक भण्डारण इकाइयों में सिक्वेंशिअल एक्सेस होती है। / Primary storage units have sequential access.
(III) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ गैर-वाष्पशील भण्डारण हैं। / Secondary storage units are non-volatile storage.
A. केवल (I) और (II)
B. केवल (I) और (III)
C. केवल (II) और (III)
D. सभी (I), (II) और (III)

Answer: B.

Q. 15. निम्नलिखित में से एक IP पता पहचानिए :
Identify one IP address from the following :
A. 300.215.317.3
B. 302.215 @ 417.5
C. 202.50.20.148
D. 202-50-20-148

Answer: C.

Q. 16. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
Select the correctly matched option from the table given below :
इनपुट डिवाइस | P. ट्रेकबाल, माइक्रोफोन, कीबोर्ड
आउटपुट डिवाइस | Q. हार्ड डिस्क ड्राइव
स्टोरेज डिवाइस | R. मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन
A. 1-P, 2-Q, 3-R
B. 1-Q, 2-R, 3-P
C. 1-Q, 2-P, 3-R
D. 1-P, 2-R, 3-Q

Answer: D.

Q. 17. अपने हार्ड ड्राइव डेटा की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए :
Choose the best way to protect your hard drive data:
A. स्कैनिंग / Scanning
B. बैकअप / Backup
C. डिफ्रेग्मेंटेशन / defragmentation
D. जंक हटाएँ / Remove Junk

Answer: B.

Q. 18. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :
The total number of function keys on the keyboard are :
A. 10
B. 12
C. 14
D. 9

Answer: B.

Q. 19. आउटपुट डिवाइस के दो प्रकार कौनसे हैं?
What are the two types of output devices?
A. Windows XP 3 Linux / Windows XP 3 Linux
B. फ्लॉपी और सीडी / Floppy and CD
C. कीबोर्ड और माउस / keyboard and mouse
D. मॉनिटर और प्रिंटर / Monitor and Printer

Answer: D.

Q. 20. YouTube क्या है?
What is YouTube?
A. यह एक वीडियो साझाकरण और वीडियो खोज वेबसाइट है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने, देखने और साझा करने की अनुमति देती है। / It is a video sharing and video discovery website that allows users to upload, view and share videos.
B. यह एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से डिजिटल संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता / It is an electronic mail, through which a user can exchange digital messages with one or more recipients
C. यह एक ऐसा एप्लिकेशन है जो वीडियो चैट और वॉयस कॉल प्रदान करने में निर्दिष्ट करता है। / It is an application that specifies in providing video chat and voice calls.
D. इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है। / It is used by electronic commerce to buy and sell goods and services.

Answer: A.

Q. 21. मान लीजिए कि कृषि, निर्माण, निर्माण,खनन आदि छह क्षेत्र हैं जो भारत के सकल घरलू उत्पाद में योगदान करते हैं, तो भारत के पूरे सकल घरेलू उत्पाद के प्रत्येक के योगदान को एमएस एक्सेल में दर्शाने के लिए किस प्रकार का चार्ट सबसे उपयुक्त है?
Suppose agriculture, manufacturing, construction, mining etc. are the six sectors that contribute to the GDP of India, then what type of formula is used to show the contribution of each to the entire GDP of India in MS Excel? Which chart is best suited?
A. लाइन / line
B. एरिया / Area
C. XY स्कैटर / XY scatter
D. पाई / Pie

Answer: D.

Q. 22. ऑफिस 2007 में एमएस वर्ड दस्तावेज का फाइल एक्सटेंशन है :
The file extension of MS Word document in Office 2007 is :
A. .doc
B. .docx
C. .txt
D. .pdf

Answer: A&B.

Q. 23. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन किससे दर्शाया जाता है?
How is the resolution of the screen shown?
A. डॉट्स / Dots
B. कलर्स / Colors
C. पिक्सेल्स प्रति इंच / pixels per inch
D. डॉट प्रति इंच / dot per inch

Answer: C.

Q. 24. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
Choose the most appropriate option from the following :
A. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है। / Debit cards and credit cards can be used in an electronic payment system.
B. ओएमआर केवल चुम्बकीय पाठक के लिए है। / OMR is for magnetic reader only.
C. स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है। / Skype is an example of system software.
D. प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को हर्ट्ज में मापा जाता है। / The output quality of a printer is measured in Hertz.

Answer: A.

Q. 25. टाइम्स न्यू रोमन एक है :
Times New Roman is a :
A. फॉन्ट / Font
B. पेज लेआउट / page layout
C. प्रिंटिंग / Printing
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above

Answer: A.

Q. 26. एमएस – एक्सेल 2010 में, सबसे ऊपर वाले सेल का पता होता है :
In MS-Excel 2010, the address of the top most cell is :
A. Al
B. www.vmou.ac.in
C. AZ
D. 1A

Answer: A.

Q. 27. एक नया लैपटॉप तैयार किया गया है जिसका वजन कम है, छोटा है और पिछले लैपटॉप मोडल की तुलना में कम बिजली का उपयोग करता है। इसे पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग किया गया है?
A new laptop has been designed that weighs less, is smaller and uses less power than previous laptop models. Which of the following techniques is used to accomplish this?
A. यूनिवर्सल सीरियल बस माउस / Universal Serial Bus Mouse
B. फास्टर रैंडम एक्सेस मेमोरी / Faster Random Access Memory
C. ब्लू रे ड्राइव / Blu Ray Drive
D. सॉलिड स्टेट हार्ड ड्राइव / solid state hard drive

Answer: D.

Q. 28. आप एमएस वर्ड, 2010 में पेज को पोर्ट्रेट और लैण्डस्केप लेआउट के बीच स्विच कर सकते हैं। निम्न का प्रयोग करके :
You can switch the page between portrait and landscape layout in MS Word, 2010. using the following:
A. ओरिएंटेशन शॉर्टकट / Orientation shortcut
B. मार्जिन शॉर्टकट / Margin Shortcut
C. साइज शॉर्टकट / Size Shortcut
D. कॉलम शॉर्टकट / Column Shortcut

Answer: A.

Q. 29. विण्डोज़ 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को वेब ब्राउज़र द्वारा बदल दिया गया है।
Internet Explorer has been replaced by web browser in Windows 10.
A. विण्डोज स्टोर / Windows Store
B. माइक्रोसॉफ्ट एज / Microsoft Edge
C. गूगल क्रोम / Google Chrome
D. माइक्रोसॉफ्ट क्रोम / Microsoft Chrome

Answer: B.

Q. 30. गूगल प्ले स्टोर क्या है?
What is Google Play Store?
A. यह एंड्राइड उपकरणों के लिए गूगल द्वारा विकसित एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है। / It is an international online software store developed by Google for Android devices.
B. यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए हार्डवेयर डिवाइस बेचने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर है। / It is an online store for selling hardware devices for Android devices.
C. यह एक चैट प्रोग्राम है, जहाँ लोग एक-दूसरे से चैट करते हैं। / It is a chat program where people chat with each other.
D. यह फिजिकल स्टोर है जहाँ से आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं। / It is a physical store from where you can buy anything.

Answer: A.

Q. 31. प्रोसेसर की गति मापने के लिए का प्रयोग किया जाता है।
is used to measure the speed of the processor.
A. वेलोसिटी / Velocity
B. यूनिट / Unit
C. क्लॉक स्पीड / clock speed
D. मेमोरी / memory

Answer: C.

Q. 32. एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे?
To delete a sentence from a document, you would use?
A. हाइलाइट और कॉपी / Highlight and copy
B. कट और पेस्ट / cut and paste
C. कॉपी और पेस्ट / copy and paste
D. हाइलाइट और डिलीट / Highlight and Delete

Answer: D.

Q. 33. निम्नलिखित में से कौनसा स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा ?
Which of the following will not advance the slide in slide show view?
A. Esc कुंजी / Esc key
B. एंटर कुंजी / Enter key
C. स्पेसबार / Spacebar
D. माउस बटन / mouse button

Answer: A.

Q. 34. एक वेबसाइट का समूह है।
A website is a set of .
A. एल्गोरिथ्म / Algorithm
B. चार्ट / Chart
C. प्रोग्राम / Program
D. वेब पेजों / web pages

Answer: D.

Q. 35. वर्ड में, जब आप एक पैराग्राफ इंडेंट करते हैं, तो आप :
In Word, when you indent a paragraph, you :
A. टेक्स्ट को एक लाइन से ऊपर ले जाते हैं। / Moves the text up one line.
B. पेज पर मार्जिन को बदलते हैं। / Change the margins on the page.
C. मार्जिन के सम्बन्ध में टेक्स्ट को आगे बढ़ाते हैं। / Advances the text with respect to the margin.
D. टेक्स्ट को एक लाइन से नीचे ले जाते हैं। / Moves the text down one line.

Answer: C.

उम्मीद है! 12 फरवरी 2023 के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको इस RSCIT Paper 12 February 2023 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers पढ़ने हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


वैसे अभी आप 12 फरवरी 2023 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।


आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 12 February 2023 के प्रश्नों का RSCIT Online Test भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी ओल्ड पेपर के मॉक टेस्ट को देकर आप अभी जान सकते हैं कि आपकी RSCIT Course की तैयारी कैसी हुई है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।


आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙

3 thoughts on “RSCIT Question Paper 12 February 2023 with Answers | RSCIT Old Paper”

  1. Pingback: Download Free PDF of RKCL RSCIT Exam Paper held on 12 February 2023 - RSCITcourse.com

  2. Pingback: RSCIT Paper 12 February 2023 with RSCIT Online Test » RSCITcourse.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top