Join us as we embark on a journey to uncover the question-answers of RSCIT Assessment 15, presented exclusively in Hindi. The RSCIT i Learn Assessment 15 Answer key provides you with a comprehensive collection of questions that will be asked in RSCIT Assessment 15. To support your learning, we have included a video demonstrating step-by-step solutions to each question.
RSCIT Assessment 15 Answer Key
आज हम पढ़ने वाले है RSCIT Assessment 15 के प्रश्न-उत्तर जो की हिंदी भाषा में दिए गए है। RSCIT i Learn Assessment 15 Answer key से आप उन सभी प्रश्नों को देख पाएंगे जो आपसे RSCIT Assessment 15 में पूछे जाएंगे। हमने एक वीडियो भी जोड़ा है जिसमें RSCIT Assessment के सभी प्रश्नों को लाइव समाधान देते दिखाया गया है।

कृपया ध्यान दें:
- iLearn Assessment 15 में आपको हमेशा प्रश्न संख्या का फेर-बदल मिलेगा इसलिए आप अपने प्रश्न और उसके उत्तर को नीचे दिए गए प्रश्नों में ही ढूंढे।
- Assessment 15 में कुल 2 अटेम्प्ट होते है जिनको हमने वीडियो माध्यम में इस पोस्ट के अंत में प्रदर्शित किया है।
Question 1. विंडो 10 में फाइल/फोल्डर को लॉक करने में आपकी कौनसी एप्लीकेशन मदद करती है?

A) विंडोज डिफेंडर (Windows Defender)
B) कारटाना (Cortana )
C) फोल्डर लॉक (Folder Lock)
D) दिए गए सभी
Right Answer: C) फोल्डर लॉक (Folder Lock)
Question 2. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

A) न्यू अकाउंट बनाना
B) एक से अधिक खातों का प्रबंधन करना
C) एक से अधिक खातों का प्रबंधन करना और न्यू अकाउंट बनाना दोनों विकल्प सही है
D) इनमें से कोई भी विकल्प सही नहीं है
Right Answer: B) एक से अधिक खातों का प्रबंधन करना
Question 3. विंडोज 10 में प्रोग्राम इंस्टॉल करने के क्या-क्या विकल्प हैं?
A) विंडोज स्टोर से इंस्टॉल करना
B) इंटरनेट से इंस्टॉल करना
C) दिए गए सभी
D) सीडी या डीवीडी से इंस्टॉल करना
Right Answer: C) दिए गए सभी
Question 4. दिए गए चित्र में किसका प्रोसेस दर्शाया गया है?

A) मेल डिलीट करना
B) मेल का इनबॉक्स चेक करना
C) न्यू मेल करना
D) दिए गए में से कोई भी सही नहीं है
Right Answer: C) न्यू मेल करना
Question 5. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

A) मेल भेजना
B) मेल का उत्तर देना और मेल भेजना
C) मेल का उत्तर देना
D) उपयुक्त सभी गलत है
Right Answer: C) मेल का उत्तर देना
Question 6. यूजर अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
A) स्टैंडर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट
B) पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट
C) स्टैंडर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट और पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट दोनों विकल्प
D) इनमें से कोई भी नहीं
Right Answer: A) स्टैंडर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट
Question 7. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

A) कंपोजीशन और मेल भेजना और मेल फॉरवर्ड करना
B) मेल फॉरवर्ड करना
C) कंपोजीशन और मेल भेजना
D) उपयुक्त सभी गलत है
Right Answer: C) कंपोजीशन और मेल भेजना
Question 8. दिए गए चित्र में किस की प्रक्रिया दर्शाई गई है?

A) प्रोग्राम अन इंस्टॉल करना
B) प्रोग्राम इंस्टॉल करना
D) प्रोग्राम को दूसरे प्रोग्राम में बदलना
D) उपयुक्त सभी गलत है
Right Answer: A) प्रोग्राम अन इंस्टॉल करना
Question 9. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं?
A) सेटिंग एप के द्वारा
B) कंट्रोल पैनल के द्वारा
C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है
D) उपयुक्त सभी
Right Answer: C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है
Question 10. आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग में उपयोग किया जाता है?
A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ( MICROSOFT EXCHANGE)
B) पीओपी 3 (POP3)
C) आईऍमपी (IMP)
D) एचटीटीपी (HTTP)
Right Answer: A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ( MICROSOFT EXCHANGE)
Question 11. प्रिंटर, एक कंप्यूटर पर निम्न में से पैनल किस कंट्रोल पैनल सेटिंग विकल्प के उपयोग से इंस्टॉल किया जा सकता है?
A) Control panel = hardware & software = device & printer = add a printer & setting device = printers & scanners = add a printer & scanner.
B) Setting = device= printers & scanners = add a printer & scanner
C) Control panel =hardware & sound = device & printers = add a printer
D) दिए गए सभी गलत है
Right Answer: D) दिए गए सभी गलत है
Question 12. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?

A) आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस
B) आउटलुक अनइनस्टॉल प्रोसेस
C) आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस और आउटलुक अनइंस्टॉल प्रोसेस
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A) आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस
Question 13. रिस्टोर पॉइंट सेट करने पर कंप्यूटर अगर क्रेश हो जाये तो निम्न में से क्या हम वापस रिस्टोर कर सकते है?
A) सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना
B) विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना
C) सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना दोनों विकल्प
D) इनमे से कोई विकल्प नहीं है
Right Answer: C) सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना दोनों विकल्प
Question 14. विंडोज 10 (Windows 10) में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकता है या नहीं?
A) एक अकाउंट ही बना सकते है।
B) दो अकाउंट बना सकते है
C) दो से अधिक अकाउंट बना सकते है
D) एक अकाउंट ही बना सकते है और दो अकाउंट बना सकते है दोनों
Right Answer: C) दो से अधिक अकाउंट बना सकते है
RSCIT Assessment 15 Video (Attempt 1)
RSCIT Assessment 15 Video (Attempt 2)
बधाई हो! आपने यहां तक आते-आते RSCIT Assessment 15 के Attempt1 और Attempt2 के सभी प्रश्न-उत्तरों को पढ़ लिया है, दोनों Attempt के वीडियो भी देख लिए है।
तो अगर अभी उस पेज पर जाना है, जिस पर सभी RSCIT iLearn Assessments के Answer Key मौजूद है तो क्लिक करें यहां👉 RSCIT iLearn Assessments
आशा करते है हमने जितनी भी जानकारी और RSCIT Assessment 15 Answer key आपको प्रदान की है ये जरूर आपने अच्छी तरह समझ ली है। ये RSCIT Assessments के Questions मुख्य RSCIT परीक्षा में भी पूछे जाते है इसलिए इनको अच्छे से पढ़ लेना जी।
💙😊🙏