In today’s session, we will be exploring the question-answers of RSCIT Assessment 1, which are presented in Hindi language. With the help of RSCIT i Learn Assessment 1 Answer key, you will gain access to all the questions that will be posed to you in RSCIT Assessment 1. Additionally, we have included a video that showcases the questions of RSCIT Assessment along with step-by-step solutions.
RSCIT Assessment 1 Answer Key
आज हम पढ़ने वाले है RSCIT Assessment 1 के प्रश्न-उत्तर जो की हिंदी भाषा में दिए गए है। RSCIT i Learn Assessment 1 Answer key से आप उन सभी प्रश्नों को देख पाएंगे जो आपसे RSCIT Assessment 1 में पूछे जाएंगे। हमने एक वीडियो भी जोड़ा है जिसमें RSCIT Assessment के सभी प्रश्नों को लाइव समाधान देते दिखाया गया है।

कृपया ध्यान दें:
- iLearn Assessment 1 में आपको हमेशा प्रश्न संख्या का फेर-बदल मिलेगा इसलिए आप अपने प्रश्न और उसके उत्तर को नीचे दिए गए प्रश्नों में ही ढूंढे।
- Assessment 1 में कुल 2 अटेम्प्ट होते है जिनको हमने वीडियो माध्यम में इस पोस्ट के अंत में प्रदर्शित किया है।
Question 1. निम्न में से कौन सा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग (Use of Computer in Education) बताता है?
A) ऑनलाइन शिक्षा
B) स्मार्ट क्लास
C) डिजिटल लाइब्रेरी
D) दिए गए सभी
Right Answer: D) दिए गए सभी
Question 2. निम्न में से कौनसी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है?
A) विविधता
B) शुद्धता
C) गति
D) सोचने की क्षमता।
Right Answer: D) सोचने की क्षमता।
Question 3. इनमें से कौन सा सुपर कंप्यूटर के रूप में नहीं जाना जाता है?
A) IBM’s Sequoia
B) Fujitsu’s K Computer
C) Dell latitude
D) PARAM Super Computer
Right Answer: C) Dell latitude
Question 4. पहली जनरेशन (पीढ़ी) के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था?
A) इंटीग्रेटेड सर्किट
B) ट्रांजिस्टर
C) वेक्यूम ट्यूब और वाल्वस
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C) वेक्यूम ट्यूब वाल्वस
Question 5. चित्र में किस प्रकार के कंप्यूटर को दर्शाया गया है?

A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) लैपटॉप कंप्यूटर
C) डेस्कटॉप कंप्यूटर
D) पामटॉप कंप्यूटर
Right Answer: A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
Question 6. दर्शाए गए चित्र के कर्म में खाली स्थान को भरे.

A) लैपटॉप कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पामटॉप कंप्यूटर
D) डेस्कटॉप कंप्यूटर
Right Answer: B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
Question 7. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार हैं-
A) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
B) ओरेकल और जावा
C) सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C) सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Question 8. कंप्यूटर, घर में निम्न में से किस प्रयोजनों (Purposes) के लिए इस्तेमाल (Use) किया जा रहा है?
A) मनोरंजन
B) सामाजिक मीडिया
C) स्कूली बच्चों के लिए होमवर्क
D) दिए गए सभी
Right Answer: D) दिए गए सभी
Question 9. प्रिंटर (Printer) इनमें से किसका उदाहरण है?
A) इनपुट (Input)
B) आउटपुट (Output)
C) प्रोसेसिंग (Processing)
D) स्टोरेज (Storage)
Right Answer: B) आउटपुट (Output)
Question 10. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भंडारण क्षमता (Storage Capacity), प्रदर्शन (Performance) और डाटा प्रोसेसिंग (Processing) के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है?
A) माइक्रो कंप्यूटर (Microcomputer)
B) सुपर कंप्यूटर (Super computer)
C) पामटॉप कंप्यूटर (Palmtop computer)
D) मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)
Right Answer: B) सुपर कंप्यूटर (Super computer)
Question 11. दर्शाए गए चित्र के क्रम में खाली स्थान को भरे –

A) मिनी कंप्यूटर
B) डिजिटल कंप्यूटर
C) डेस्कटॉप कंप्यूटर
D) सुपर कंप्यूटर
Right Answer: B) डिजिटल कंप्यूटर
Question 12. निम्नलिखित में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
A) विंडोज 7
B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
C) एक्सेल
D) स्टोरेज
Right Answer: A) विंडोज 7
Question 13. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) आउटपुट
C) डिजिटल लाइब्रेरी
D) उपयुक्त सभी
Right Answer: A) ऑपरेटिंग सिस्टम
Question 14. एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है?
A) प्लॉटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) पामटॉप कंप्यूटर
Right Answer: A) प्लॉटर
Question 15. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
A) इंटीग्रेटेड सर्किट
B) ट्रांजिस्टर
C) वेक्यूम ट्यूब
D) विंडोज 7
Right Answer: D) विंडोज 7
RSCIT Assessment 1 Video (Attempt 1)
RSCIT Assessment 1 Video (Attempt 2)
बधाई हो! आपने यहां तक आते-आते RSCIT Assessment 1 के Attempt1 और Attempt2 के सभी प्रश्न-उत्तरों को पढ़ लिया है, दोनों Attempt के वीडियो भी देख लिए है।
तो अगर अभी उस पेज पर जाना है, जिस पर सभी RSCIT iLearn Assessments के Answer Key मौजूद है तो क्लिक करें यहां👉 RSCIT iLearn Assessments
RSCIT Assessment 2 के प्रश्न उत्तर पढ़ने है तो क्लिक करें यहां👉 RSCIT Assessment 2
आशा करते है हमने जितनी भी जानकारी और RSCIT Assessment 1 Answer key आपको प्रदान की है ये जरूर आपने अच्छी तरह समझ ली है। ये RSCIT Assessments के Questions मुख्य RSCIT परीक्षा में भी पूछे जाते है इसलिए इनको अच्छे से पढ़ लेना जी।
💙😊🙏