RSCIT Assessment 3 Questions with Answer key & Video (Attempt 1st and 2nd)

Our focus today revolves around the question-answers of RSCIT Assessment 3, which have been meticulously crafted in the Hindi language. The RSCIT i Learn Assessment 3 Answer key will serve as your guide, offering a comprehensive compilation of all the questions that you can expect in RSCIT Assessment 3. To provide further assistance, we have curated a video that showcases real-time solutions to each question in the assessment.

RSCIT Assessment 3 Answer Key

आज हम पढ़ने वाले है RSCIT Assessment 3 के प्रश्न-उत्तर जो की हिंदी भाषा में दिए गए है। RSCIT i Learn Assessment 3 Answer key से आप उन सभी प्रश्नों को देख पाएंगे जो आपसे RSCIT Assessment 3 में पूछे जाएंगे। हमने एक वीडियो भी जोड़ा है जिसमें RSCIT Assessment के सभी प्रश्नों को लाइव समाधान देते दिखाया गया है।  

RSCIT Assessment 3 Answer Key

कृपया ध्यान दें:

  1. iLearn Assessment 3 में आपको हमेशा प्रश्न संख्या का फेर-बदल मिलेगा इसलिए आप अपने प्रश्न और उसके उत्तर को नीचे दिए गए प्रश्नों में ही ढूंढे।
  2. Assessment 3 में कुल 2 अटेम्प्ट होते है जिनको हमने वीडियो माध्यम में इस पोस्ट के अंत में प्रदर्शित किया है।

Question 1. कंप्यूटर को बूट करना (Booting of Computer) का अभिप्राय क्या है?
A) कंप्यूटर start करना
B) कंप्यूटर shut down करना
C) Internet Explorer शुरू करना
D) कंप्यूटर standby mode में करना

Right Answer: A) कंप्यूटर start करना

Question 2. कोरटाना (Cortana) ________ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है?
A) सर्च (Search) बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
B) इनबॉक्स (Inbox) की तरह इस्तेमाल होता है।
C) मेलबॉक्स (Mailbox) की तरह इस्तेमाल होता है।
D) उपरोक्त में से कोई नही।

Right Answer: A) सर्च (Search) बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

Question 3. दर्शाए गए चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें –

A) Taskbar (टास्कबार)
B) Home (होम)
C) Scroll bar (स्क्रॉल बार)
D) None of the above (कोई नही)

Right Answer: C) Scroll bar (स्क्रॉल बार)

Question 4. निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है?

A) GUI (जी यु आई)
B) Linux (लाइनेक्स)
C) UNIX (यूनिक्स)
D) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)

Right Answer: A) GUI (जी यु आई)

Question 5. निम्न में से कौन (Operating System) ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण नहीं है?
A) लाइनेक्स
B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
C) यूनिक्स
D) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज

Right Answer: B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

Question 6. दर्शाये गए चित्र में खाली स्थान को भरे-

A) Folder (फोल्डर)
B) Taskbar (टास्कबार)
C) Program function (प्रोग्राम फंक्शन)
D) Background (बैकग्राउण्ड)

Right Answer: B) Taskbar (टास्कबार)

Question 7. यह फोल्डर आपके द्वार डिलीट (delete) की गई फाईल्स और फोल्डर्स को टैम्पररी स्टोर करता है।
A) इनबॉक्स
B) रीसाइकिल बिन
C) फोल्डर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Right Answer: B) रीसाइकिल बिन

Question 8. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं?
A) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
B) वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
C) गेम डाउनलोड कर सकते हैं
D) उपरोक्त सभी सकते हैं

Right Answer: D) उपरोक्त सभी सकते हैं

Question 9. दर्शाए गए कंप्यूटर सिस्टम की सरंचना (Structure of computer system) में खाली स्थान भरें?

A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
C) कंप्यूटिंग डिवाइस
D) प्रोसेस मैनेजमेंट

Right Answer: A) ऑपरेटिंग सिस्टम

Question 10. बिना ________ के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस (Computing Device) काम नहीं कर सकती?
A) डाटाबेस मैनेजमेंट
B) ऑपरेटिंग सिस्टम
C) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Right Answer: B) ऑपरेटिंग सिस्टम

RSCIT Assessment 3 Video (Attempt 1)


RSCIT Assessment 3 Video (Attempt 2)


बधाई हो! आपने यहां तक आते-आते RSCIT Assessment 3 के Attempt1 और Attempt2 के सभी प्रश्न-उत्तरों को पढ़ लिया है, दोनों Attempt के वीडियो भी देख लिए है।

तो अगर अभी उस पेज पर जाना है, जिस पर सभी RSCIT iLearn Assessments के Answer Key मौजूद है तो क्लिक करें यहां👉 RSCIT iLearn Assessments

RSCIT Assessment 4 के प्रश्न उत्तर पढ़ने है तो क्लिक करें यहां👉 RSCIT Assessment 4

आशा करते है हमने जितनी भी जानकारी और RSCIT Assessment 3 Answer key आपको प्रदान की है ये जरूर आपने अच्छी तरह समझ ली है। ये RSCIT Assessments के Questions मुख्य RSCIT परीक्षा में भी पूछे जाते है इसलिए इनको अच्छे से पढ़ लेना जी। 

💙😊🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top