RSCIT Paper 12 February 2023 with RSCIT Online Test

What type of questions were asked in the RSCIT exam held on 12 February 2023? We are now presenting all those questions in the form of RSCIT Mock Test. So that you can check yourself by taking online test of all these RSCIT Questions. Let us now start the RSCIT Online Test for all the questions of RSCIT Question Paper 12 February 2023 in Hindi and English language.

RSCIT Paper 12 February 2023 Online Test

12 February 2023 को आयोजित RSCIT परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे?, उन सभी प्रश्नों को RSCIT Mock Test के रूप में हम अभी आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है। ताकि आप इन सभी RSCIT Questions का ऑनलाइन टेस्ट करके खुद को जाँच सकें। आइये अब हम RSCIT Question Paper 12 February 2023 के सभी प्रश्नों का हिंदी और इंग्लिश भाषा में RSCIT Online Test शुरू करते है।


Q. 1. निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
(A) कीबोर्ड
(B) क्रोम
(C) एंड्रॉइड
(D) मॉडेम


Q. 2. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
(A) राजस्थान सम्पर्क
(B) राजस्थान वाल्टे
(C) आर. एस. आर. टी. सी.
(D) आर.पी.एस.सी.


Q. 3. इनमें से कौनसा एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का वैध उद्देश्य नहीं है ?
(A) एक व्यक्ति, एक पहचान-प्रत्येक राज्य निवासी के लिए सभी मैप किए गए डेटा सेट और दस्तावेजों के साथ
(B) सेवा वितरण के लिए दस्तावेजों और शपथ पत्रों की आवश्यकता नहीं होती
(C) राज्य सरकार के विभागों की विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने के लिए सिंगल विण्डो इंटरफेस
(D) विभिन्न कम्प्यूटर सिस्टम में मैलवेयर फैलाने के लिए


Q. 4. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए:
(A) अपरकेस और लोअरकेस अक्षर दोनों
(B) एक शब्द जिसे याद रखना आसान है, पालतू जानवर का नाम
(C) कम से कम 8 वर्ड और अक्षरों, संख्याओंऔर वर्णों का संयोजन
(D) आपका पूरा नाम


Q. 5. ________मूल स्वरूपण विकल्पों के साथ वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और यह विण्डोज 95 के बाद से ओएस के सभी संस्करण में शामिल है।
(A) वर्डपैड
(B) माइक्रोसॉफ्ट पेंट
(C) क्विकहील
(D) ऑरेकल


Q. 6. जब कम्प्यूटर बूट हो रहा होता है, तो BIOS को मेमोरी में किसके द्वारा लोड किया जाता है ?
(A) रैम
(B) रोम
(C) सीडी-रोम
(D) टीसीपी


Q. 7. इनमें से कौनसा अन्य तीन के समान नहीं है ?
(A) मैक एड्रेस
(B) हार्डवेयर एड्रेस
(C) भौतिक एड्रेस
(D) आईपी एड्रेस


Q. 8. सबसे छोटी मेमोरी समता का चयन कीजिए :
(A) टेराबाइट
(B) गीगाबाइट
(C) किलोबाइट
(D) मेगाबाइट


Q. 9. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) यूनिक्स
(B) डॉस
(C) लिनक्स
(D) एचपी


Q. 10. कम्प्यूटर से मुद्रित आउटपुट को अक्सर कहा जाता है :
(A) कॉपी
(B) सॉफ्ट कॉपी
(C) हार्ड कॉपी
(D) पेपर


Q. 11. =Sum (B1 : B10) का एक उदाहरण है :
(A) फंक्शन
(B) सेल एड्रेस
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) फॉर्मूला
इस प्रश्न में ऑप्शन A और D को सही माना गया है, VMOU द्वारा।


Q. 12. एक मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर में शामिल है :
(A) प्रिंटर
(B) स्कैनर
(C) कॉपियर
(D) उपर्युक्त सभी


Q. 13. आईएसपी का विस्तृत रूप है :
(A) इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर
(B) इंटरनेट सर्विस प्रोटोकॉल
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 14. निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है ? (I) प्राइमरी स्टोरेज यूनिट्स में सेकण्डरी स्टोरेज यूनिट्स की तुलना में तेज एक्सेस टाइम और कम स्टोरेज क्षमता है। (II) प्राथमिक भण्डारण इकाइयों में सिक्वेंशिअल एक्सेस होती है। (III) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ गैर-वाष्पशील भण्डारण हैं।
(A) केवल (I) और (II)
(B) केवल (I) और (III)
(C) केवल (II) और (III)
(D) सभी (I), (II) और (III)


Q. 15. निम्नलिखित में से एक IP पता पहचानिए :
(A) 300.215.317.3
(B) 302.215 @ 417.5
(C) 202.50.20.148
(D) 202-50-20-148


Q. 16. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :

(A) 1-P, 2-Q, 3-R
(B) 1-Q, 2-R, 3-P
(C) 1-Q, 2-P, 3-R
(D) 1-P, 2-R, 3-Q


Q. 17. अपने हार्ड ड्राइव डेटा की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए :
(A) स्कैनिंग
(B) बैकअप
(C) डिफ्रेग्मेंटेशन
(D) जंक हटाएँ


Q. 18. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 9


Q. 19. आउटपुट डिवाइस के दो प्रकार कौनसे हैं ?
(A) Windows XP 3 Linux
(B) फ्लॉपी और सीडी
(C) कीबोर्ड और माउस
(D) मॉनिटर और प्रिंटर


Q. 20. YouTube क्या है ?
(A) यह एक वीडियो साझाकरण और वीडियो खोज वेबसाइट है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने, देखने और साझा करने की अनुमति देती है।
(B) यह एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से डिजिटल संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता
(C) यह एक ऐसा एप्लिकेशन है जो वीडियो चैट और वॉयस कॉल प्रदान करने में निर्दिष्ट करता है।
(D) इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है।


Q. 21. मान लीजिए कि कृषि, निर्माण, निर्माण,खनन आदि छह क्षेत्र हैं जो भारत के सकल घरलू उत्पाद में योगदान करते हैं, तो भारत के पूरे सकल घरेलू उत्पाद के प्रत्येक के योगदान को एमएस एक्सेल में दर्शाने के लिए किस प्रकार का चार्ट सबसे उपयुक्त है ?
(A) लाइन
(B) एरिया
(C) XY स्कैटर
(D) – पाई


Q. 22. ऑफिस 2007 में एमएस वर्ड दस्तावेज का फाइल एक्सटेंशन है :
(A) .doc
(B) .docx
(C) .txt
(D) .pdf
इस प्रश्न में ऑप्शन A और B को सही माना गया है, VMOU द्वारा।


Q. 23. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन किससे दर्शाया जाता है ?
(A) डॉट्स
(B) कलर्स
(C) पिक्सेल्स प्रति इंच
(D) डॉट प्रति इंच


Q. 24. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है।
(B) ओएमआर केवल चुम्बकीय पाठक के लिए है।
(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।
(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को हर्ट्ज में मापा जाता है।


Q. 25. टाइम्स न्यू रोमन एक है :
(A) फॉन्ट
(B) पेज लेआउट
(C) प्रिंटिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q. 26. एमएस – एक्सेल 2010 में, सबसे ऊपर वाले सेल का पता होता है :
(A) Al
(B) www.vmou.ac.in
(C) AZ
(D) 1A


Q. 27. एक नया लैपटॉप तैयार किया गया है जिसका वजन कम है, छोटा है और पिछले लैपटॉप मोडल की तुलना में कम बिजली का उपयोग करता है। इसे पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग किया गया है ?
(A) यूनिवर्सल सीरियल बस माउस
(B) फास्टर रैंडम एक्सेस मेमोरी
(C) ब्लू रे ड्राइव
(D) सॉलिड स्टेट हार्ड ड्राइव


Q. 28. आप एमएस वर्ड, 2010 में पेज को पोर्ट्रेट और लैण्डस्केप लेआउट के बीच स्विच कर सकते हैं। निम्न का प्रयोग करके :
(A) ओरिएंटेशन शॉर्टकट
(B) मार्जिन शॉर्टकट
(C) साइज शॉर्टकट
(D) कॉलम शॉर्टकट


Q. 29. विण्डोज़ 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को _______ वेब ब्राउज़र द्वारा बदल दिया गया है।
(A) विण्डोज स्टोर
(B) माइक्रोसॉफ्ट एज
(C) गूगल क्रोम
(D) माइक्रोसॉफ्ट क्रोम


Q. 30. गूगल प्ले स्टोर क्या है ?
(A) यह एंड्राइड उपकरणों के लिए गूगल द्वारा विकसित एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है।
(B) यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए हार्डवेयर डिवाइस बेचने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर है ।
(C) यह एक चैट प्रोग्राम है, जहाँ लोग एक-दूसरे से चैट करते हैं ।
(D) यह फिजिकल स्टोर है जहाँ से आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं।


Q. 31. प्रोसेसर की गति मापने के लिए _______ का प्रयोग किया जाता है।
(A) वेलोसिटी
(B) यूनिट
(C) क्लॉक स्पीड
(D) मेमोरी


Q. 32. एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे?
(A) हाइलाइट और कॉपी
(B) कट और पेस्ट
(C) कॉपी और पेस्ट
(D) हाइलाइट और डिलीट


Q. 33. निम्नलिखित में से कौनसा स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा ?
(A) Esc कुंजी
(B) एंटर कुंजी
(C) स्पेसबार
(D) माउस बटन


Q. 34. एक वेबसाइट _______ का समूह है।
(A) एल्गोरिथ्म
(B) चार्ट
(C) प्रोग्राम
(D) वेब पेजों


Q. 35. वर्ड में, जब आप एक पैराग्राफ इंडेंट करते हैं, तो आप :
(A) टेक्स्ट को एक लाइन से ऊपर ले जाते हैं।
(B) पेज पर मार्जिन को बदलते हैं।
(C) मार्जिन के सम्बन्ध में टेक्स्ट को आगे बढ़ाते हैं।
(D) टेक्स्ट को एक लाइन से नीचे ले जाते हैं।


उम्मीद है! 12 February के RSCIT Question Paper के प्रश्न-उत्तर का ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट आपने अच्छी तरह से समझकर कर लिया होगा। अगर आपको RSCIT Paper 12 February 2023 के अलावा अन्य RKCL RSCIT Previous Papers को पढ़ना है तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।


वैसे अभी आप 12 February 2023 के RSCIT Paper को अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में भी Download कर सकते हैं। RSCIT Paper PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।


आपके द्वारा पढ़े गए RSCIT Paper 12 February 2023 को हल सहित प्रश्न-उत्तर के तौर पर भी हमने तैयार किया है। आरएससीआईटी प्रीवियस पेपर के सभी प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर आपको क्लिक करना है।


आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

इतना सारा समय RSCITcourse.com अर्थात हमारे साथ आरएससीआईटी की ऑनलाइन पढ़ाई में व्यतीत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!💙

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top